बाजपुर में अलग अलग सड़क हादसों में तीन घायल
सोमवार की देर रात एक छोटा हाथी वाहन काशीपुर से मोबिल लेकर आ रहा था कि हाईवे पर गांव कनौरा के पास अनियत्रिंत होकर डिवाईडर से टकराकर पलट गया। हादसे में
बाजपुर में अलग अलग सड़क हादसों में तीन घायल बाजपुर, संवाददाता। सोमवार देर रात एक छोटा हाथी वाहन काशीपुर से मोबिल लेकर आ रहा था। हाईवे पर गांव कनौरा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक इरशाद हुसैन निवासी गदरपुर घायल हो गया। सूचना पर दोराहा चौकी इचार्ज रमेश चन्द्र बेलवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चालक को एक अस्प्ताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह काशीपुर की ओर से एक दैनिक अखबार के बंडल पहुंचाकर लौटते समय हाइवे स्थित पुल के पास पिकअप खड़ी थी। पीछे से ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक अब्दुल्ला और हेल्पर इरफान निवासी रामपुर घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।