बाजपुर में दो कारों की भिड़ंत में दो महिलाओं समेत तीन घायल
मंगलवार की शाम करीब 6 बजे केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर गणेशपुर पुलिया के समीप दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कारों पर सवार
बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर गणेशपुर पुलिया के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों कारों पर सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को बाजपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया। गदरपुर के वार्ड एक निवासी अनिल राज पुत्र रोशन लाल अपनी पत्नी ज्योति के साथ काशीपुर से गदरपुर जा रहे थे कि केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर गणेशपुर पुलिया के पास सामने से आ रही कार और अनिल की कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में 38 वर्षीय ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं दूसरी कार में सवार 40 वर्ष के कौशल निवासी छोई रामनगर और उसकी पत्नी 27 वर्ष की सोनू घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ज्योति और सोनू का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि कौशल का उपचार कर उसे घर भेज दिया। केलाखेड़ा थाने के एसआई मोहित कुमार ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।