अवैध खनन को लेकर स्टोन क्रशर पार्टनर को दी धमकी
काशीपुर में एक स्टोन क्रशर के पार्टनर नवजोत सिंह ने मनप्रीत सिंह उर्फ मिंटू के खिलाफ धमकी देने और जान से मारने का आरोप लगाया है। नवजोत के अनुसार, मिंटू ने उसे फोन पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने...
काशीपुर, संवाददाता । एक स्टोन क्रशर के पार्टनर ने एक व्यक्ति के खिलाफ धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्राम जुड़का निवासी स्टोन क्रशर के पार्टनर नवजोत सिंह पुत्र स्व. महल सिंह ने कहा है कि 13 जनवरी 2025 को उसके बुआ के लड़के गुरजीत सिंह ने फोन कर बताया कि कुछ देर पहले उसके पास कोसी पुल के पास रहने वाले मनप्रीत सिंह उर्फ मिंटू की कॉल आई थी। वह बोल रहा था कि वह उत्तराखंड में मशीन से अवैध खनन करता है। उसका कहना है कि रॉयल्टी वसूलने वाले प्राइवेट माइनिंग कंपनी के कर्मचारी नवजोत के कहने पर उसे खनन करने से रोक रहे हैं। बताया कि मिंटू फोन पर उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है। नवजोत का कहना है कि कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर भी मिंटू ने कॉल की। मिंटू ने उसे और उसके भाई गुरजीत को जान से मारने की धमकी दी। जो उन्होंने रिकॉर्डिंग कर ली। कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने मनप्रीत उर्फ मिंटू के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।