Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsThis time in Jaspur more students will give board exams than students

जसपुर में इस बार छात्रों से अधिक छात्राएं देंगी बोर्ड परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार जसपुर में बालकों से अधिक बालिकायें बोर्ड परीक्षा देंगी। वहीं, बोर्ड परीक्षा के लिए 13 सेंटर बनाये गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 8 Feb 2021 04:30 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार जसपुर में बालकों से अधिक बालिकाएं बोर्ड परीक्षा देंगी। वहीं, बोर्ड परीक्षा के लिए 13 सेंटर बनाये गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड की इस बार चार मई से परीक्षा शुरू हो रही हैं। इसके लिये बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

सोमवार को बीईओ अनिल कुमार ने कहा बीएसवी इंटर कॉलेज, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, नेहरू राइंका महुवाडाबरा, राइंका रायपुर, कन्या इंका जसपुर, आनाझा. इंका करनपुर, राइंका बढ़ियोवाला, राइंका हमीरावाला, राइंका कुंडा, गढ़ीनेगी, तीरथ, बाबरखेड़ा आदि केंद्रों पर इंटर के 2305, हाईस्कूल के 3060 संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया इस बार हाईस्कूल में 1503 तो इंटर में 1217 बालिकाएं कुल 2720 बालिकाएं परीक्षा देंगी। जबकि दोनों परीक्षाओं में कुल 2795 बालक बैठेंगे। बताया उन्होंने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।

पिछले साल के मुकाबले कम है छात्र संख्या

जसपुर। इस बार बोर्ड परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले कम बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। पिछले साल 5536 बालक बालिकाओं ने परीक्षा दी थी। इनमें हाईस्कूल के 3143 तो इंटर के 2393 संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। पिछली बार के मुकाबले इस बार 171 बच्चे कम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें