Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरThe characters of Ramayana gave the message of Beti Bachao

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज ने शहर के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 14 Oct 2019 08:09 PM
share Share

सोमवार को मोहल्ला महेशपुरा स्थित श्री वाल्मीकि ब्रह्मालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वाल्मीकि समाज ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा महेशपुरा से शुरू होकर स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, मेन मार्केट, मोहल्ला किला, मुंशीराम चौराहा, रतन सिनेमा रोड, नगर निगम होते हुए वापस ब्रह्मालय पर पहुंचकर संपन्न हो गई। शोभायात्रा में बैंडबाजे भक्तिमय धुन बजाते हुए चल रहे थे। वहीं शोभायात्रा में शामिल लगभग 50 झाकियां लोगों में आकर्षण का केंद्र रहीं। सबसे पीछे महर्षि वाल्मीकि का डोला चल रहा था। जिसको लोगों ने जगह-जगह रोक कर पूजा-अर्चना की।

शोभायात्रा में सैनिकों की झांकी व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका का सुंदर मंचन किया गया। वहीं भक्तिमय दृश्य हनुमान का रामभक्ति में मगन होकर नृत्य को लोगों ने खूब सराहा।इससे पहले उत्तराखंड रत्न से सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र मिश्रा ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में नमन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने महिला सम्मान का समाज को संदेश दिया था। वहीं उन्होंने विश्व की एक ऐसी पुस्तक रामायण लिखी जो आज भी अनुकरणीय है।

इस मौके पर भास्कर त्यागी, सैय्यद कासिम अली, रवि बेदी, महेश वरदान, आरबी सिंह, हरिकेश, उमेश सौदा, जितेंद्र देवांतक, राजेश सौदा, सुमित सौदा, विनय कुमार, मूर्तिकार सर्वेश, शिवनंदन टांक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें