सर्वर डाउन होने से दो सप्ताह से नहीं मिल रही खतौनियां
दो सप्ताह बाद भी तहसील में सर्वर डाउन होने से खतौनियां नहीं मिल पा रही हैं। इसके अलावा कुछ और साइडें नहीं खुलने से सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।
- दो अक्टूबर से नहीं चल पा रही तहसील में साइट - धान की तौल व समितियों से खाद लेने में आ रही परेशानी
काशीपुर, संवाददाता। दो सप्ताह बाद तहसील में सर्वर डाउन होने से खतौनियां नहीं मिल पा रही हैं। इसके अलावा कुछ और भी साइटें न खुलने से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में काश्तकारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील में बीती दो अक्टूबर से सर्वर डाउन चल रहा है। शुरू में ई-ड्रिस्टिक्ट, जनाधार सेवा समेत अन्य साइट का सर्वर डाउन हुआ था, बाद में अन्य साइट सुचारु हो गई। अभी भी कुछ साइटों के सर्वर बीच-बीच में खराब होते रहे हैं। तहसील की खतौनी वाली साइट का सर्वर दो सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हो सका है। कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ देर के लिए सर्वर चालू हुआ, उसके बाद लॉगिंग करते ही वह फिर से बंद हो गया। ऐसे में किसानों की खतौनियां नहीं निकल पा रही हैं। किसानों को मैनुअली खतौनियां मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। हालांकि पहले से जारी खतौनियों से मिलान कर उनकी प्रतियां प्रमाणित कर दी जा रही हैं। लेकिन तमाम किसानों के पास पूर्व में जारी खतौनियां भी नहीं हैं। ऐसे में किसानों को तौल कांटों पर धान तुलवाने में दिक्कतें आ रही हैं। सहकारी समितियों में किसानों के खाते रिन्यूवल नहीं होने के कारण उन्हें खाद व कीटनाशक लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।