बाजपुर में शिक्षकों ने एनपीएस और यूपीएस की जलाई प्रतियां
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को इंटर मीडिएट कॉलेज में शिक्षकों ने काला दिवस मनाते हुए एनपीएस और यूपीएस योजनाओं की प्रतियां जलाई।
बाजपुर, संवाददाता। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों ने काला दिवस मनाते हुए एनपीएस और यूपीएस योजनाओं की प्रतियां जलाई। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर इंटर मीडिएट कॉलेज में सभी शिक्षक एकजुट हुए। जहां शिक्षकों ने एक अक्तूबर को लागू हुए एनपीएस और यूपीएस के विरोध में नारेबाजी की जिसके बाद शिक्षकों ने एक अक्तूबर को काला दिवस मनाते हुए एनपीएस और यूपीएस योजनाओं की प्रतियां जलाईं। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की वही विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि 1 अक्तूबर 2005 को सभी कर्मचारियों की पेंशन बंद कर एनपीएस योजना को लागू कर दिया गया था, इसीलिए 1 अक्तूबर को काला दिवस मनाया जाता है। सभी शिक्षक पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते एनपीएस और यूपीएस योजनाओं की प्रतियां जलाई गई है। इस मौके पर विद्यालय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष गजेंद्र वत्सल, धीरज सक्सेना, प्रदीप जोशी, मुकेश कुमार, अवनीश त्यागी, हेमंत, विवेक, रोहित, कीर्ति वरुण, लक्ष्मी पंतोला, प्रतिभा, परमजीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।