एसडीएम का नपा में निरीक्षण, 8 कर्मी मिले गैरहाजिर
नगर पालिका परिषद में एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान 8 कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने ईओ को इन सभी कर्मचारियों का लिखित स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिय
बाजपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद में एसडीएम के औचक निरीक्षण में मंगलवार को आठ कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने ईओ से सभी कर्मचारियों का लिखित स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये हैं। सरकारी विभागों में कर्मचारियों के समय से न पहुंचने, फरियादियों से अच्छे बर्ताव से पेश न आने की शिकायतें एसडीएम को मिल रही थी। एसडीएम अमृता शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। कर्मियों के ड्यूटी पर न मिलने और सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। एसडीएम ने ईओ को सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देने और हाउस सहित अन्य कर वसूली में तेजी लाने को कहा। फोटो कैपशन 18 बीजेडपी 03 मंगलवार को नगर पालिका का औचक निरीक्षण करती एसडीएम अमृता शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।