Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSultanpur Mining Businessman Threatened with 2 Lakh Extortion

बाजपुर के खनन कारोबारी से विदेशी नंबरों से मांगी लाखों की रंगदारी

सुल्तानपुर के उंचा गांव में खनन कारोबारी मोनू संधू को विदेश से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी और पैसे सितारगंज के एक युवक को देने को कहा। मोनू ने पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 24 Nov 2024 05:06 PM
share Share

सुल्तानपुर पट्टी चौकी के क्षेत्र उंचा गांव में रहने वाले खनन कारोबारी को विदेश से 2 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार फोन पर उसको बोला जा रहा है कि दो लाख लेकर तुरंत सितारगंज के एक युवक को पहुंचा दिए जाएं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। उंचा गांव निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मोनू संधू पुत्र सुखविंदर सिंह खनन कारोबारी है तथा कबड्डी का खिलाड़ी भी है। रविवार को मोनू संधू लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने कोतवाल नरेश चौहान को लिखित शिकायत देकर बताया कि 22 नवंबर को उसे अलग-अलग विदेशी नंबरों से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। इसमें उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये सितारगंज निवासी एक व्यक्ति को देने की भी बात कही। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह कबड्डी खेलता है और उसे कबड्डी खेलने के लिए बाहर भी जाना पड़ता है। ऐसे में उसे उक्त लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें