Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSugarcane Minister Absent at Cooperative Mill Inauguration in Bazpur

बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुभारंभ

सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, भाजपा नेता राजेश कुमार, सुखदेव नामधारी, अजीत प्रताप रंधावा, बि

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 19 Nov 2024 07:42 PM
share Share

गन्ना मंत्री नहीं पहुंचे, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारंभ पहले गन्ना लेकर आने वाले दो किसानों का किया सम्मान

बाजपुर, संवाददाता। सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, भाजपा नेता राजेश कुमार, सुखदेव नामधारी, अजीत प्रताप रंधावा, बिजेंद्र डोगरा आदि ने किया। पहले गन्ना लेकर आने वाले दो किसानों को बाल्टी, कंबल व नगद पुरस्कार दिया गया।

पेराई सत्र के शुभारंभ पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को पहु्ंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचे पाये। उनकी अनपुस्थित में आयोजित कार्यक्रम में विशेष मेहमानों ने हवन यज्ञ में शिरकत की। कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि यह सहकारी चीनी मिल किसान, मजदूरों की मिल है। उन्होंने जीएम हरबीर सिंह की तारीफ की। कहा कि जबसे हरबीर सिंह मिल में आये हैं उन्होंने इसको कुशलता से चलाने में पूरा योगदान दिया है। पूर्व राज्यमंत्री राजेश कुमार ने कहा कि इस बार जो सरकार की सोच है वह चीनी मिल के जीएम और कर्मचारियों की लगन से पूरी होगी। जिसका किसानों को लाभ मिलेगा। कहा कि इस बार चीनी मिल के सभी ट्रायल को पूरा करने के बाद ही पेराई सत्र का शुभारंभ किया है। कहा कि सरकार किसानों और कर्मचारियों की मेहनत का पूरा दाम उन्हें दे रही है तथा समय से गन्ने का भुगतान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी किसानों और मजदूरों को प्रथम पंक्ति में रखते हैं तथा हर स्तर पर उनकी सुनवाई होती है।

जीएम ने कहा कि मिल ने बीते वर्ष रिकवरी में कीर्तिमान स्थापित किये थे इस बार और आयाम बनेंगे। यहां अजीत प्रताप रंधावा, बिट्टू चौहान, गौरव शर्मा, रजनीत सिंह सोनू, सतनाम रंधावा, मंजीत राजू, विमल शर्मा, यशपाल राजहंस, दर्शन गोयल, गौरव शर्मा, वीरसेन राठी, राजू पंडित आदि रहे।

विरोध की चेतावनी के चलते तो कैंसिल नहीं हुआ मंत्री का आगमन

बाजपुर। भूमि बचाओ आंदोलन का हल नहीं होने के कारण आंदोलनकारियों में भाजपा सरकार और उसके मंत्रियों के खिलाफ गहरा आक्रोश है। बीते दिनों भाकियू मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि कोई भी विधायक या मंत्री बाजपुर में आयेगा तो उसको आंदोलनकारियों के रोष का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में मंत्री के विरोध की रूपरेखा बनाई थी। इस लिहाज से दो प्लाटून पीएसी के साथ कोतवाली और थानों की फोर्स को मिल परिसर में तैनात किया गया था।

20 बीजेडपी 01

बाजपुर में मंगलवार को चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर हवन में आहुति देते जीएम हरबीर सिंह व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें