Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSugar Mill Resumes Cane Crushing Amid Technical Glitches Farmers Demand Accountability

तकनीकि खामियों से बंद नादेही चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू

जसपुर।तकनीकि खामियों से बंद नादेही चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू हो गई है। भाकियू ने चीनी मिल में हुए नुकसान की भरपाई दोषी अफसरों से करने की मांग की ह

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 21 Nov 2024 07:00 PM
share Share

जसपुर। तकनीकी खामियों से बंद नादेही चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू हो गई है। भाकियू ने चीनी मिल में हुए नुकसान की भरपाई दोषी अफसरों से करने की मांग की है। बता दें कि बुधवार को गन्ने की पेराई शुरू होने के कुछ घंटे बाद मिल तकनीकी खामी से बंद हो गई थी। इससे किसान आक्रोशित हो गए। हंगामा होने पर विधायक आदेश चौहान भी चीनी मिल पहुंच गए। उन्होंने किसानों को समझा कर मामले को शांत कराया। जीएम सीएस इमलाल ने जांच समिति का गठन कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था। जीएम इमलाल ने बताया कि चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू हो गई है। बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता ने कहा कि चीनी मिल में साढ़े तीन करोड़ रुपये से मिल की मरम्मत की गई है। मोटी रकम लगने के बाद भी मिल पूरी तरह से नहीं चल पाई। इस दौरान 70- 80 किसान ट्रैक्टर ट्राली लिए मिल यार्ड में भूखे प्यासे रहे। आरोप रिपेयरिंग कार्य में घोटाला होने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें