एससीजीआईएमटी के 20 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट
काशीपुर के एससीजीआईएमटी के छात्रों ने प्लेसमेंट 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। 20 छात्रों को प्रसिद्ध कंपनियों जैसे लेनसकार्ट, पेटीएम और टेक महिंद्रा में नौकरी मिली है। प्राचार्य डॉक्टर निमिषा...
काशीपुर, संवाददाता। बाजपुर रोड स्थित एससीजीआईएमटी के विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया है। देश की नामी मानी कंपनियों में संस्थान के 20 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया गया है। संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि विभाग के बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स के लगभग 20 विद्यार्थी देश की जानी-मानी कंपनियों जैसे लेनसकार्ट, पेटीएम, टेक महिंद्रा लिमिटेड, जेनपैक्ट, एक्सेंचर, इबैक्स कैश जैसी कंपनियों में कार्यरत है। इसी क्रम में आकांक्षा शर्मा, सारा सिद्दीकी, गौतम झा, करिश्मा शर्मा, इशा सेठी, काव्या शर्मा, नंदिनी भारद्वाज, तुषार कुमार, अंशिका अग्रवाल, सिमरन सिद्दीकी का सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, चंद्रावती कन्या महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ.दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉक्टर नीरज आत्रेय ने प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।