Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरStudents Honored for Success in Regional Boxing Competition in Mathura

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

मथुरा में आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में पांच छात्रों को सम्मानित किया गया। इनमें से दो छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। ऋतु और वैष्णवी ने अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 Sep 2024 01:43 PM
share Share

मथुरा में आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे पांच छात्र-छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया। इनमें से दो छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। बीते दिन सरस्वती विद्या मंदिर, मथुरा में क्षेत्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंका के तीन छात्र और दो छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर-17 बालिका 42-45 किलो भार वर्ग में ऋतु, 48-50 किलो वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह दोनो खिलाड़ी मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में आदित्य दूसरे और शिवम तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 में अमित सिंह रावत तीसरे स्थान पर रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, प्रबंधक जीडी मठपाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना, विद्यालय खेल प्रमुख सुमित सारस्वत, खेल प्रभारी एवं प्रशिक्षक अजुवेन्द्र सिंह, लक्ष्मी और सुरेश शर्मा आदि ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें