बाजपुर में राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
बाजपुर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों और शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बलराज पासी, नरेंद्र खत्री और...
बाजपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राज्य आंदोलनकारियों और शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। राज्य स्थापना दिवस पर तहसील परिसर में हुए कार्यक्रम में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने राज्य आंदोलनकारी बलराज पासी, नरेंद्र खत्री ओर शहीद अंग्रेज सिंह की माता बलविंदर कौर को सम्मानित किया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना से पूर्व देखे सपनों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सभी को राजनीति से हटकर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सोचना चाहिए। जिससे उत्तराखंड प्रदेश आगे बढ़ेगा। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, जनकवि बल्ली सिंह चीमा, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, गौरव शर्मा, गोपाल कोछड़, डीके जोशी, बिट्टू चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।