मुखबिरी का आरोप लगा एसपीओ को पीटा
कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस-प्रशासन ने सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को एसपीओ नियुक्त किया है। पिता-पुत्रों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक एसपीओ के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस...
कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस-प्रशासन ने सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को एसपीओ नियुक्त किया है। ऐसे एक एसपीओ पर पिता-पुत्रों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र अबरार हुसैन एसपीओ हैं। शुक्रवार को उन्होंने आईटीआई थाना में तहरीर देकर कहा कि बीते दिनों पुलिस ने अभियान चलाकर निर्धारित समय के बाद गांव में खुली मिली एक दुकान का चालान किया था। आरोप है कि दुकान स्वामी इसे लेकर उनसे रंजिश रखने लगा। कहा कि 25 जून को वह पुलिस के साथ ड्यूटी करने के बाद शाम लगभग साढ़े सात बजे वह घर जा रहा था।इसी दौरान गांव के निवासी एक व्यक्ति ने लाठी-डंडों से लैस अपने चार बेटों के साथ उसके साथ जमकर मारपीट की। पिता-पुत्रों ने उस पर आरोप लगाया कि उसकी मुखबिरी पर पुलिस ने उसकी दुकान का चालान किया है। इधर शोर-शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पिता-पुत्रों से बचाया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।