Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSpiritual Leaders Emphasize Positive Thinking for a Joyful Life in Meerut

'साकारात्मक सोच से ही आनंदमय होता है मानव जीवन'

श्री नंगली दरबार मेरठ से आए संत श्री ध्यान प्रेमानंद और संत श्री आलोक प्रेमानंद ने सत्संग में सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानव को अपने इष्ट का ध्यान और भक्ति करनी चाहिए, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 22 Nov 2024 06:14 PM
share Share

श्री नंगली दरबार मेरठ से आए संत श्री ध्यान प्रेमानंद और संत श्री आलोक प्रेमानंद ने शुक्रवार को राजीवनगर और बांके नगर में सत्संग के दौरान कहा कि साकारात्मक सोच से ही मानव जीवन आनंदमय होता है। राजीवनगर कॉलोनी में बृजलाल यादव एवं बांके नगर में रामपाल सिंह के आवास पर श्री नंगली दरबार मेरठ से आए संत श्री ध्यान प्रेमानंद महाराज और संत श्री आलोक प्रेमानंद महाराज ने सयुंक्त रूप से सत्संग को संबोधित किया कि मानव जो कष्ट पाता है वह सब प्रारब्ध के अनुसार ही पाता है। मानव को अपने इष्ट का ध्यान सेवा सिमरन करना चाहिए तभी उस परमात्मा की कृपा के फलस्वरूप मानव को मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति करने से मानव को जो ज्ञान प्राप्त होता है वह आलौकिक होता है। उन्होंने कहा कि ये मानव चोला उस परमात्मा का ही अंश है। ये शरीर उस परम पिता परमेश्वर की धरोहर है। इस मौके पर प्रसााद वितरित किया गया। मौके पर संत श्री बोधानंद जी, विनम्र प्रेमानंद जी, अनामिका दीदी, बृजलाल यादव, कांता यादव, तुलाराम यादव, विमला यादव, गुलाब सिंह, दिग्विजय सिंह, अक्षित यादव, राधा, प्रभा यादव, अनीता यादव, वेदांत यादव, मंजू, अरूही आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें