केलाखेड़ा में नंगली दरबार से आये संतो ने किया सत्संग
सोमवार को केलाखेड़ा में स्थित मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल परिसर में नंगली दरबार से आये संतो ने सत्संग को सम्बोधित करते हुए कहा कि आत्म साक्षात्कार
बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा में स्थित मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल परिसर में सोमवार को नंगली दरबार से आये संतों ने सत्संग किया। इस दौरान कहा कि आत्म साक्षात्कार ही मानव जीवन का परम लक्ष्य है। उन्होंने लोगों को भजन सिमरन करने के लिए प्रेरित किया। श्री नंगली दरबार मेरठ एवं फतेहाबाद हरियाणा से आये संत श्रीध्यान प्रेमानंद जी एवं संत श्री विनीत प्रेमानंद जी महाराज ने सयुंक्त रूप से सत्संग को सम्बोधित करते हुए कहा कि वास्तव में हम सब उस परमपिता परमात्मा के अंश हैं हमें अपने वास्तविक स्वरूप को समझते हुए अपने जीवन के निर्वाह के लिए सभी कार्य व्यवहार सुंदर ढंग से करते हुए तत्वेता महापुरुषों की चरण शरण में जाकर उनके किये नाम शब्द जपते रहना चाहिए। इसी से मानव को मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कन्या दान को लेकर लोगों को बताया कि सभी लोगों को आगे आकर इस पुण्य कार्य को सफल करने में सहयोग देना चाहिए। सत्संग के दौरान संत श्री आलोक प्रेमानंद जी एवं अध्यात्म प्रेमानंद जी ने प्रवचन देते हुए कहा कि आत्मा अजर अमर है। उन्होंने कहा कि गुरु की संगति से मानव का नया जन्म मिलता है। सद्गुरु से प्राप्त नाम मंत्र जपने एवं सिमरन करने से गुरु दर्शन का आनंद उपजने लगता है। मन को सद्गुरु भगवान के चरणों मे लगाना चाहिए। यहां भजन कीर्तन भी हुए। इसके बाद प्रसाद बांटा गया। इस पर संत श्री ध्यान प्रेमानंद, विनीत प्रेमानंद, आलोक प्रेमानंद, अध्यात्म प्रेमानंद, विशुद्ध प्रेमानंद, निष्काम प्रेमानंद, अनामिका, मनीषा, सीडी खुराना, ममता खुराना, कांता यादव, रितु खुराना, दीक्षांत यादव, पूनम, अक्षित यादव आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।