Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsSocialist Party Candidate Threatens Self-Immolation Over Voter List Inclusion in KashiPur

सपा प्रत्याशी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के सामने रखा पक्ष

बैलजुड़ी के 403 मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर के15 जनवरी को आत्मदाह की चेतावनी के बाद सहाय

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 14 Jan 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर। बैलजुड़ी के 403 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर के 15 जनवरी को आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद मंगलवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने पत्रावलियों के साथ अपना पक्ष रखा। नदीम अख्तर ने पत्रावलियों के साथ अपना पक्ष सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखा। उनको बताया कि 2018 के परिसीमन में नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए बैलजुड़ी के कुछ इलाकों के लोगों के वहां पर रहने के बावजूद इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके नाम मतदाता सूची में शामिल न करना उन लोगों के साथ अन्याय है। उनको मताधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मामले को सुनने के बाद उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। सपा प्रत्याशी अख़्तर ने अल्टीमेटम दिया कि यदि उन मतदाताओं के वैध अधिकार के तहत उनको मताधिकार से वंचित किया गया और उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए तो उन्हें 15 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक पर आत्मदाह करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वार्ता के दौरान काज़िम, शाहरुख, रफीक ठेकेदार, दानिश चौधरी, लक्की चौधरी, आलमगीर, मारूफ सिद्दीकी, मोहसिन सिद्दीकी, वासिफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें