बालक में स्नाइपर-टू और बालिका में गर्ल्स छावनी ने जीती ट्रॉफी
छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बालक-बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। फाइनल में...
काशीपुर। हमारे संवाददाता
छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बालक-बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। फाइनल में बालक वर्ग में जसपुर की स्नाइपर-टू व बालिका वर्ग में काशीपुर की छावनी गर्ल्स टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कटोराताल मोहल्ला स्थित छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का बालक व बालिका दोनों वर्गों का सेमीफाइनल व फाइनल खेला गया। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में काशीपुर गर्ल्स छावनी ने पांच अंक प्राप्त कर हूपरस लखनऊ से जीत हासिल की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रामनगर-टू ने फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में टाइटन हल्द्वानी व स्नाइपर-टू जसपुर ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में बालिका वर्ग में काशीपुर गर्ल्स छावनी ने 14 अंक हासिल कर विजय हासिल की। वहीं बालक वर्ग में स्नाइपर-टू जसपुर ने 21 अंक प्राप्त कर फाइनल विजेता बने। विजेता टीमों को शील्ड, ट्राफी व नगद धनराशि प्रदान कर किया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी और विशिष्ट अतिथि पॉवर लिफ्टर एशिया चैम्पियन राजीव चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार के दौरान विजेता टीम को दस हजार व उप विजेता टीम को साढ़े चार हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की गई। एकेडमी निदेशक आशीष कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, युवराज नरेंद्र चंद सिंह, एकेडमी निदेशक आशीष कुमार सिंह, युवरानी कामाक्षी सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सपरा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कौशलेश कुमार गुप्ता, पवन बोहरा, संजय रावत, कमलेश गड़िया, पंकज चौबे, नीरज पाल समेत अन्य गणमान्य लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।