Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSkill Development Program on Artificial Intelligence Organized by Shri Ram Institute

श्रीराम इंस्टिट्यूट ने किया राधेहरि में गेस्ट लेक्चर का आयोजन

श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 23 Nov 2024 07:05 PM
share Share

श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिया गया। शनिवार को राधेहरि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. सुमिता श्रीवास्तव को महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश जोशी ने पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। प्राचार्या डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रति उनके दायित्वों के बारे में बताया। इसके बाद श्रीराम संस्थान के सहायक प्रवक्ता कम्प्यूटर विज्ञान विषय के विशेषज्ञ पंकज तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिया। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में आधुनिक कंप्यूटर तकनीकि-एआई की उपयोगिता को भी समझाया। जहां वाणिज्य विषय विशेषज्ञ डॉ. शोभित त्रिपाठी एवं प्रबंधन श्रीराम संस्थान द्वारा क्विक कॉमर्स के बढ़ते चलन और भविष्य की सम्भावनाओं पर विचार व्यक्त किए। डॉ.कृष्ण कुमार, डॉ. किरन कुमार पन्त, डॉ.विवेक अग्रवाल, डॉ.अमादुद्दीन, डॉ.स्नेहलता मौर्य, डॉ. कुंवरपाल सिंह, डॉ. शक्ति सिंह राणा, डॉ.संतोष पंत, डॉ. राम समेत आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें