कोहरे में स्कॉर्पियो टैक्टर टकराए, पांच जख्मी
घने कोहरे के चलते एक स्कॉर्पियो कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कार सवार 2 युवक गंभीर घायल हो गये जबकि 3 अन्य को
बाजपुर, संवाददाता। घने कोहरे के चलते स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने सामने की भिड़ंत में स्कॉर्पियो सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीन को हल्की चोट लगीं। दोनों घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे बाजपुर निवासी मनीष यादव, अनिल यादव, सौरभ कश्यप, विनीत कश्यप और सौरभ शर्मा स्कॉर्पियो से दोराहा से बाजपुर आ रहे थे। कोहरे के चलते स्कॉर्पियो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में अनिल यादव और सौरभ कश्यप गंभीर घायल हो गये। सूचना के बाद दोराहा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। 6 बीजेडपी 08
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।