काशीपुर में सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

-पुलिस ने 40 -50 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 28 July 2020 08:33 PM
share Share

आईटीआई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-शिवलालपुर बॉर्डर पर मंगलवार को बैरियर हटाने के लिए एक व्यक्ति ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान और एसपीओ से उलझ गया। इसके बाद आरोपी और बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर ग्रामीण पीआरडी जवान को साथ ले गए। उन्हें छुड़ाने गए होमगार्ड और एसपीओ को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में दबिशें देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव शिवलालपुर बार्डर पर यूपी का कल्याणपुर गांव है। करीब 7 दिन पहले ग्राम शिवलालपुर के प्रधान अंकुर कुमार ने शिकायत की थी कि यूपी के कई गांवों से लोगों का अनधिकृत रूप से उत्तराखंड की सीमा में आना- जाना है। इस पर पुलिस ने 4 दिन पहले कल्याणपुर बॉर्डर पर बैरियर लगा दिया था। मंगलवार को पीआरडी जवान धर्मवीर, एसपीओ अमन, अर्जुन आदि बैरियर की ड्यूटी पर तैनात थे। शाम करीब पांच बजे कल्याणपुर का एक व्यक्ति उनसे अभद्रता करते हुए बैरियर खोलने लगा। बैरियर खोलने का विरोध करने पर वह एसपीओ और पीआरडी जवान से उलझ गया। इस पर बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और उसके बीच मारपीट हो गई।

आरोपी ने सूचना देकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इस बीच पैगा चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल और होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण पीआरडी जवान धर्मवीर को खींचकर गांव ले गए। उसे छुड़ाने गए पीआरडी जवानों, होमगार्ड और एसपीओ को ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना में पीआरडी धर्मवीर, होमगार्ड रामअवतार और दो एसपीओ को भी चोटें आई हैं। सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी, पैगा चौकी प्रभारी अशोक फर्त्याल व एसआई मनोज देव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कांस्टेबल कैलाश परिहार व पीआरडी जवान धर्मवीर, होमगार्ड रामअवतार का मेडिकल कराया गया है।

कोट

-बैरियर पर कांस्टेबल, पीआरडी और होमगार्ड के साथ मारपीट की गई है । मामले में 40 -50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।

-कुलदीप सिंह अधिकारी, थाना प्रभारी, आईटीआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें