ई रिक्शा, टैंपो चालकों को यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश
एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने ई-रिक्शा और टैंपो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक विभागीय अधिकारियों की व्यस्तता के कारण पूरी नहीं हो पाई। एसडीएम ने यूनियन बनाने और वाहन संख्या की रिपोर्ट पेश...
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने शुक्रवार को ई-रिक्शा चालकों और टैंपो यूनियन से जुड़े पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन विभाग विभागीय अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बैठक संपन्न नहीं हो पाई। इसके बाद एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने ई-रिक्शा और टेंपो यूनियन से जुड़े लोगों को यूनियन बनाने और वाहनों की संख्या के साथ किन-किन मार्गों पर वाहनों को संचालित किया जाता है, इसकी रिपोर्ट अग्रिम बैठक में उपलब्ध कराने की बात कही। नगर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्र में बन रही जाम की स्थिति को दूर करने के लिए एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बैठक का आयोजन किया, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बैठक संपन्न नहीं हो पाई। इसके चलते एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने ई-रिक्शा और टेंपो यूनियन से जुड़े लोगों से वार्ता की। इसमें ई-रिक्शा और टेंपो चालकों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बसद एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने ई-रिक्शा और टेंपो चालकों को यूनियन बनाने और किन मार्गों पर कितने वाहन संचालित हो रहे हैं, इसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने कहा कि ई रिक्शा और टेंपो चालकों को अगली बैठक में अपने पदाधिकारी को लाने और वाहनों की संख्या की जानकारी भी उपलब्ध करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी। इसमें ई-रिक्शा और टेंपो चालकों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में ईओ मनोज दास, सुनील शर्मा, मनोज वाल्मीकि, सुभाष कुमार, रामदास, जगपाल सिंह, संजीव कौशिक आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।