Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsSDM Inspects Kanwar Yatra Route in Bazpur Ahead of Mahashivratri

बाजपुर में एसडीएम ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण,

कांवड़ यात्रा को लेकर गुरूवार को एसडीएम डा0 अमृता शर्मा ने सीओ विभव सैनी और कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी के साथ कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस द

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 20 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में एसडीएम ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण,

बाजपुर में एसडीएम ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण बाजपुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार को एसडीएम डा. अमृता शर्मा, सीओ विभव सैनी और कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कावड़ यात्रा मार्ग देखा। उन्होंने 22 फरवरी से मुख्य मार्ग को वन वे करने की बात कही। महाशिवरात्रि को लेकर शुरू हुई कांवड़यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसके चलते अधिकारियों ने सुल्तानपुर पट्टी और दोराहा में यात्रामार्ग का निरीक्षण किया। एसडीएम ने पुलिस से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानों को बंद किया जाएगा। शराब की दुकानों को पर्दे से ढका जाएगा। एसडीएम ने कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कांवड़ यात्रामार्ग को वन वे किया जाएगा। जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

21 बीजेडपी 02

बाजपुर में गुरुवार को सुल्तानपुर पट्टी में रूट का निरीक्षण करतीं एसडीएम डा.अमृता शर्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें