जाम से निजात को ई रिक्शा के करें चालान
मंगलवार को एसडीएम आरसी तिवारी ने दीवाली त्यौहार को लेकर नगर क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और खाद्य पदार्थांे पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश
त्यौहारों को लेकर एसडीएम ने ली व्यापार मंडल समेत विभागों की बैठक बाजपुर, संवाददाता। एसडीएम आरसी तिवारी ने मंगलवार को दीवाली को लेकर नगर में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और खाद्य पदार्थों पर निगरानी रखने को कहा। मुख्य मार्ग पर ई रिक्शा से लगने वाले जाम से निजात दिलाने को ई रिक्शाओं का चालान करने के लिए परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगने वाले फड़, दुकानदार की ओर से रखे जाने वाले सामान को मानक के दायरे से हटाने, दोराहा पर हाइवे पर गड्ढे की मरम्मत पर अधिकारी ध्यान दें। त्योहार के बाद यातायात को लेकर अभियान चलाया जाएगा। पटाखों की दुकानों पर फायर सहित अन्य मानकों को पूरा किया जाए। नियमों का पालन नहीं करने वाले का चालान होगा। यहां तहसीलदार अक्षय भट्ट, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, कानूनगो सुनीति पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश खुल्लर, महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, सिंह स्वरूप भारती आदि रहे।
23 बीजेडपी 07
बाजपुर में मंगलवार को बैठक लेते एसडीएम राकेश तिवारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।