बाजपुर में सत्यापन अभियान तेजी से चलाने के दिये निर्देश,
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम डा अमृता शर्मा ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने अधिकारि

बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने अधिकारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए और टीम का गठन किया। बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को फड़, ठेला, सब्जी विक्रेता, भोजनालय होटल में कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करने अवैध कॉलोनी और मकान की जांच करने, अवैध प्लाटिंग की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान शुरू करने, स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने एक टीम का गठन किया जिनको जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता को डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एससी पंत, सतीश सैनी, विपिन चंद पाठक, इंतजार हुसैन, हिमांशु पंत, सुभाष कुमार, राजू पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।