Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSC Gudiya IMT Wins Kumau University Women s Mini Golf Championship in Kashipur

मिनी गोल्फ में एस सी गुड़िया आईएमटी बनी ओवरऑल चैंपियन

बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में आयोजित कुमाऊं विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय मिनी गोल्फ (महिला)

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 9 Nov 2024 05:56 PM
share Share

काशीपुर, संवाददाता। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में आयोजित कुमाऊं विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय मिनी गोल्फ (महिला) प्रतियोगिता में एससी गुड़िया आईएमटी ओवरऑल चैंपियन बनी। जबकि डीएसबी कैंपल नैनीताल की टीम उपविजेता रही। शनिवार को संस्थान परिसर में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी, विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में सात टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में एससी गुड़िया आईएमटी की टीम ने डीएसबी केंपस नैनीताल को दो अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया।हां गुरुकुल स्कूल के अध्यक्ष नीरज कपूर, मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रदेश एग्जीक्यूटिव मेंबर नीरज कांडपाल ,संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, रजिस्ट्रार विधि सुधीर दुबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें