मिनी गोल्फ में एसबीएस कॉलेज चैंपियन
बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में आयोजित कुमाऊं विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय मिनी गोल्फ (पुरुष)
- कुमाऊं विवि अंतर महाविद्यालयी मिनी गोल्फ (पुरुष) प्रतियोगिता - एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी कों 38 अंकों से हराकर चैंपियशिप जीती
काशीपुर, संवाददाता। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय मिनी गोल्फ (पुरुष) प्रतियोगिता में एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर चैंपियन बना। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में पांच टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
रविवार को मुकाबले के दौरान एसबीएस कॉलेज ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी कों 38 अंकों से हराकर चैंपियशिप जीती। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगाचार्य सुखविंदर सिंह, कुमाऊं विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, मिनी गोल्फ एसोसिएशन प्रदेश एग्जीक्यूटिव मेंबर नीरज कांडपाल, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती और संस्थान संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सामने दीप जलाकर किया। यहां डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डा. केवल कुमार, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, रजिस्ट्रार विधि सुधीर दुबे आदि रहे।
11 केएसपी 6पी- काशीपुर आईएमटी में रविवार को विजेता टीम ट्राफी के साथ।
10 केएसपी 2पी- काशीपुर आईएमटी में शनिवार को विजेता टीम ट्रॉफी के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।