काशीपुर की सलोनी नेशनल कुश्ती में दिखाएगी दम
गिन्नीखेड़ा गांव की महिला पहलवान सलोनी आगरा में होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगी। इसके लिये वह बिना कोच के तैयारियों में...
काशीपुर। हमारे संवाददाता
गिन्नीखेड़ा गांव की महिला पहलवान सलोनी आगरा में होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगी। इसके लिये वह बिना कोच के तैयारियों में जुटी हैं।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी सलोनी रानी राधे हरि डिग्री कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। सलोनी कुश्ती में प्रदेश स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। वर्ष 2017 से लगातार नेशनल कुश्ती में प्रतिभाग कर रही हैं। बीते 10 जनवरी को मंगलौर में हुई स्टेट चैंपियनशिप में सलोनी ने 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जहां उसका चयन सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिये हुआ है। बताया कि उसके साथ ही देहरादून की मंजू और हरिद्वार की प्राची का चयन भी नेशनल के लिये हुआ है। सलोनी ने बताया कि पहले वह साईं सेंटर में कुश्ती का प्रशिक्षण लेती थी, लेकिन एक साल से केंद्र में प्रशिक्षण बंद हैं। ऐसे में वह बिना कोच के ही कुश्ती की तैयारी कर रही हैं। उन्हें पदक पाने की पूरी उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।