Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरRetired Railway Gatekeeper Dies After Assault in Bazpur

मारपीट में घायल रेलवे के रिटायर्ड गेटमैन की मौत

मारपीट में गंभीर घायल हुए रेलवे के रिटायर्ड गेटमेन की उपचार के दौरान काशीपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 19 Nov 2024 08:14 PM
share Share

- 6 सितंबर को युवक ने डंडे से प्रहार कर किया था घायल - काशीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

बाजपुर, संवाददाता। मारपीट में गंभीर घायल रेलवे के रिटायर्ड गेटमैन की इलाज के दौरान काशीपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। रेलवे पुलिस शव लेकर बाजपुर पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 सितंबर को रेलवे के रिटायर्ड गेटमैन 62 वर्षीय भीमसेन का मोहल्ला केशवनगर निवासी हिमांशु से विवाद हो गया था। आरोप था हिमांशु ने आवेश में डंडे से बुजुर्ग के सिर पर प्रहार किया था। जिसमें भीमसेन गंभीर घायल हो गये थे। उनको सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में परिजन काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उपचार के दौरान भीमसेन की मृत्यु हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद कोतवाली एसआई धीरेंद्र परिहार भी पहुंचे। रेलवे पुलिस ने बताया कि आरोपी को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया है। इस केस में अब कई धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें