Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरRavana Dahan Venue Dilemma Bajpur Committee Seeks Old Site Approval Amid Safety Concerns

बाजपुर में बुक्सा मार्केट में ही जलेगा रावण का पुतला

बाजपुर। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोतवाल नरेश चौहान से मुलाकात की। कमेटी के लोगों ने रावण दहन स्थल के लिये कोई भी जगह उपलब्ध नहीं हो

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 8 Oct 2024 06:08 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोतवाल नरेश चौहान से मुलाकात की। कमेटी के लोगों ने रावण दहन स्थल के लिये कोई भी जगह उपलब्ध नहीं होने पर चिंता जताई साथ ही कहा कि वह सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखेंगे और पुरानी जगह पर ही रावण दहन करने की अनुमति दी जाये। कोतवाल ने कहा कि कमेटी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे। रामलीला कमेटी बुक्सा मार्केट में रावण दहन करने के साथ ही दशहरा मेला लगाती थी लेकिन वो जगह अब बेहद संकुचित होने के चलते स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रख इस बार रावण पुतला दहन को कहीं और करने के आदेश दिये थे। आदेशों के पालन में रामलीला कमेटी ने इंटर कॉलेज मैदान तथा ब्लॉक के सामने मैदान को देखा जिस पर इंटर कॉलेज प्रबंधन से उनको अनुमति नहीं मिली तथा ब्लॉक के सामने वाला मैदान में पानी भरा था जिस कारण कमेटी ने कोतवाल नरेश चौहान को अपनी परेशानी बताकर पुरानी जगह पर ही मेले की अनुमति मांगी। कोतवाल ने परेशानी को देखते हुए कमेटी को सख्त निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर मेला लगाया जाये। ऐसे में तय हुआ कि रावण दहन और मेला स्थल पुराना ही रहेगा। बैठक में सुबोध गुप्ता, ओपी अग्रवाल, संजीव बंसल, देवेंद्र शर्मा, गजानंद मित्तल, रेशम यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें