राधे हरि डिग्री कॉलेज काशीपुर का ट्रॉफी पर कब्जा
कुमाऊं विवि की अंतर महाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता में राधे हरि डिग्री कॉलेज काशीपुर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 5-1 से हराकर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुमाऊं विश्वविद्यालय के...
कुमाऊं विवि अंतर महाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को राधे हरि डिग्री कॉलेज काशीपुर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। बुधवार को बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज (आईएमटी) में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और चयनकर्ता जगदीश यादव, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच नैनीताल और हल्द्वानी के बीच खेला गया। इसमें पेनल्टी शूट आउट में हल्द्वानी की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबला राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर और एमबीपीजी हल्द्वानी के मध्य खेला गया। इसमें काशीपुर ने हल्द्वानी को 5-1 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। बताया कि चयनित टीम 25-28 नवंबर को गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित नार्थ जोन अंतर विवि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। संचालन क्रीड़ा प्रभारी पंकज रावत ने किया। यहां संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, मिथलेश यादव, टीम मैनेजर डॉ. सचिन वोहरा, अनिता वोहरा, महिमा भंडारी, आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय 21 केएसपी 2पी-काशीपुर में बुधवार को आईएमटी में ट्राफी के साथ विजेता टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।