बाजपुर के बद्रीपुर में निकला विशाल अजगर, किया सुरक्षित रेस्क्यू
ग्राम बद्रीपुर में खैरा फार्म में विशाल अजगर घुस गया जिसको देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुच वन्य जीव प्रेमी मुख्तार अली ने अजगर को सुरक्षित
बाजपुर, संवाददाता। ग्राम बद्रीपुर में खैरा फार्म में विशाल अजगर घुस गया जिसको देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंच वन्य जीव प्रेमी मुख्तार अली ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। बुधवार को ग्राम बद्रीपुर स्थित सुरेंद्र पाल सिंह खैरा के खेत में एक अजगर सांप दिखाई दिया। अजगर सांप के दिखते ही लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों ने अजगर की सूचना केलाखेड़ा निवासी वन्य जीव प्रेमी मुख्तार अली को दी। सूचना पर सर्प प्रेमी मुख्तार अली मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने सुरक्षित अजगर सांप का रेस्क्यू किया। इस दौरान मुख्तार अली ने बताया कि लोग सांप को देखते ही उसे मारने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते कई बार सांप अपने आप को बचाने के लिए लोगों को काट लेता है। जिससे लोगों की कई बार मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सांपों का होना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी अजगर सांप की उम्र करीब 4 माह है। जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।