Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPublic Protests Against Illegal Encroachment Action in Bajpur Uttarakhand

अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध मे सीएम को भेजा ज्ञापन

लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर में चिंहित किये गये अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर इस क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 25 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध मे सीएम को भेजा ज्ञापन

बाजपुर, संवाददाता। लोनिवि के नगर में चिह्नित अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई रुकवाने की मांग की। लोगों का कहना है कि नगर की मुख्य सड़क पूरे प्रदेश की सड़कों में से सबसे अधिक चौड़ी है, फिर भी यहां अतिक्रमण अभियान चलाया जाना व्यापारियों के हित के खिलाफ है। पूर्व सभासद राजकुमार ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारी पहले ही हर वर्ष क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से परेशान है, जिसका समाधान स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन हर बार अतिक्रमण अभियान चलाकर प्रशासन व्यापारियों के साथ उत्पीड़न कर रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पर व्यापारियों के साथ आंदोलन होगा। वहीं उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने कहा कि सरकार हिटलरशाही फरमान जारी कर व्यापारी, किसान और आम जनता को पीस रही है। अभियान का पुरजोर विरोध होगा। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार, अनिल वाल्मीकि, पवन मेहता, महेश कुमार, सतीश कुमार उर्फ वीरा, अभिषेक, सुनील कुमार, सूरज यादव, संजय रुहेला, नीरज आदि रहे।

26 बीजेडपी 05

गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें