बाजपुर में उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा घरेलू गैस सिलेंडर
घरेलू गैस सिलेंडर की किल्लत होने से लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि बीते 4 दिनों सिलेंडर नहीं आये हैं जिससे लोगों में नाराजगी है। इसी से नाराज उपभोक्त
बाजपुर, संवाददाता। घरेलू गैस सिलेंडर की किल्लत होने से लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि बीते 4 दिनों से सिलेंडर नहीं आये हैं जिससे लोगों में नाराजगी है। इसी से नाराज उपभोक्ताओं ने सोमवार को गैस एजेंसी के प्रबंधक का घेराव किया और जल्द सिलेंडर नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता एकत्र होकर मंडी समिति परिसर कुमाऊं मंडल विकास निगम की गैस एजेंसी कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उपभोक्ताओं ने गैस वितरण को लेकर हंगामा कर प्रबंधक राबबाबू का घेराव किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि घरेलू गैस सिलेंडर नहीं मिलने से भोजन नहीं पक रहा है। बीते गुरुवार से सिलेंडर के लिए रोजाना चक्कर काट रहे हैं। लेकिन एजेंसी कार्यालय पर हर रोज गैस प्लांट से गाड़ी आने की बात कही जाती है। लेकिन गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे। इधर एजेंसी प्रबंधक राबबाबू ने बताया कि 16 नवंबर को बैंक से इंडियन आयल के खाते में आरटीजीएस किया था। बैंकिंग व्यवस्था से पैसा खाते में नहीं पहुंच पाया। जिस कारण प्लांट से गैस सिलेंडर की गाड़ी नहीं आई है। सोमवार दोपहर उनकी बात हो चुकी है। मंगलवार को प्लांट से एक गाड़ी पहुंचेगी। तब गैस सिलिंडर वितरण किया जाएगा। इस मौके पर अमित साहू, सीताराम, रोहित, रोहित राठौर, अमित, नरेश, मोहन सिंह अंकित, शुभम, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।