बाजपुर में करणी सेना ने सपा सांसद का जलाया पुतला
शनिवार को बेरिया तिराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राणा सांगा पर सपा सांसद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राज्यसभा

बाजपुर। शनिवार को बेरिया तिराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राज्यसभा सांसद का पुतला जलाया तथा नारेबाजी की। करणी सेना के नगर कार्यकारिणी के संरक्षक भगवंत सिंह म्यान ने कहा कि क्षत्रिय समाज के वीर योद्धा राणा सांगा ने सर्व समाज के लिए लड़ाई की और अपना बलिदान दिया। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने अभद्र टिप्पणी की है। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है उन्होंने कहा कि यदि राज्यसभा सांसद ने माफी नहीं मांगी तो लोगों में आक्रोश बढ़ेगा। यहां कुलदीप सिंह, विशाल, बहादुर भंडारी, गजेंद्र राणा, बिट्टू चौहान, कुलदीप सिंह, भीम सिंह चौहान, साकेत सिंघल, बिट्टू सिंह डब, नितेश तोमर, सुधीर सक्सेना, राहुल कुमार, विशाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।