Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरPrimary Teachers Election Amit Tyagi and Pankaj Chauhan to Contest for Key Positions

जसपुर में अमित को पुन: अध्यक्ष, पंकज को मंत्री बनाने का निर्णय

प्राथमिक शिक्षकों की बैठक में अध्यक्ष अमित त्यागी और कोषाध्यक्ष पंकज चौहान को फिर से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया। चुनाव की तिथि सोमवार को घोषित होने की उम्मीद है। जसपुर में संघ के त्रिवार्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 11 Oct 2024 06:21 PM
share Share

प्राथमिक शिक्षकों ने बैठक कर वर्तमान अध्यक्ष अमित त्यागी को अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पंकज चौहान को मंत्री पद पर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। सोमवार को चुनाव की तिथि आने की उम्मीद है। बता दें कि जिले में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रिवार्षिक चुनाव चल रहे हैं। जसपुर में भी संघ का चुनाव होना है। जसपुर में छह साल पहले चुनाव हुए थे। तब शिक्षकों ने अमित त्यागी को अध्यक्ष तो पंकज चौहान को कोषाध्यक्ष चुना था। किन्ही कारणों के चलते संघ चुनाव नहीं करा सका। लिहाजा अध्यक्ष आदि का कार्यकाल तीन साल और बढ़ गया। अब चुनाव कार्यक्रम शुरू हुए हैं। शनिवार को चुनाव को लेकर बाबरखेड़ा के प्रधानाध्यापक राकेश सिंह ने शिक्षकों की बैठक की। बीआरसी में हुई बैठक में करीब 100 शिक्षकों ने अध्यक्ष, कोषाघ्यक्ष के कार्यकाल की प्रशंसा की। दोबारा चुनाव लड़ाने एवं वोट करने का भरोसा दिलाया। पंकज चौहान को इस बार मंत्री पद पर चुनाव लड़ने को कहा। अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यो को गिनाया। शिक्षकों ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर संदेश डालकर दोनों को जिताने की अपील भी की। अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया सोमवार को चुनाव की तारीख आ जायेगी। बताया कि 344 शिक्षक चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। यहॉ बैठक में राकेश सिंह, सतेंद्र राठी, अजय सैनी, साबिर हुसैन, अशोक कुमार, अतुल तोमर, रफीक अहमद, जीवन सिंह, सौरभ गहलोत, हिमंचल गहलोत, अमित चौहान, फारूख आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें