Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPreparation for Vote Counting at Kashi Pur Officials Inspect Strong Room

'मतगणना के लिए समय से पूरी करें तैयारी'

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठपुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ नवीन फल मंडी समिति में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 14 Jan 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ नवीन फल मंडी समिति में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी भदौरिया ने कहा कि 25 जनवरी को नवीन फल मंडी काशीपुर में 4 नगर निकायों की मतगणना होगी। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल की बैरिकेडिंग करें और मतगणना कक्षों में जालियां लगाई जाएं। मतदान पार्टियों को मतदान सामग्री वितरण के लिये पर्याप्त कार्मिक लगाए जाएं व मतदान सामग्री वितरण से पूर्व सामग्री का सूची से मिलान अवश्य कर लें, ताकि कोई भी मतदान सामग्री कम न हो। उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। नवीन फल मंडी समिति में नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका परिषद जसपुर, महुआखेड़ागंज, नगर पंचायत महुआडबरा निकायों की मतगणना होगी। निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें