Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice File Case Against Unknown Biker in Fatal Road Accident
अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जसपुर में एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में प्रीतम सिंह की मौत के मामले में उसके भाई संजय ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाही से उसकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे प्रीतम की...
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 10 May 2025 07:22 PM

जसपुर। एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। महुआडाबरा निवासी प्रीतम सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में उसके भाई संजय पुत्र मंगला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदम दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।