Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरPolice Arrests Car Thief in Gajraula One Accused Still at Large

नशीला पदार्थ देकर कार लूट का एक आरोपी हरियाणा से धरा

रुद्रपुर में पुलिस ने गजरौला में नशीला पदार्थ देकर कार लूटने वाले एक आरोपी मलकीत सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी विमल कुमार वर्मा फरार हो गया है। 13 अक्टूबर को रोहताश ने पुलिस को घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 21 Oct 2024 10:56 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। बाजपुर के चालक को गजरौला में नशीला पदार्थ देकर कार लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को हरयाणा से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने लूटी गई कार से साथ अन्य सामान की बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को गांव हरलालपुर निवासी रोहताश ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि सात अक्टूबर को दो अज्ञात युवक उनकी कार को बुक कराकर दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान दोनों उसे मोगा ढाबा गजरौल से आगे कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसे करनाल हरियाणा में उतारकर कार, मोबाइल और जेब से पैसे लेकर फरार हो गए। होश आने पर करनाल थाने में पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम का गठन किया। रविवार मुखबिर की सूचना पर हरियाणा के बरवाला रोड़ से यमुना नगर हाईवे पर टीम डेरा डाल कर बैठ गई। वहीं संदिग्ध कार आने पर उसे रोक लिया। इस दौरान टीम ने एक आरोपी ग्राम आलमपुर थाना बहादुरगढ़ जिला पटियाला पंजाब निवासी मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को दबोच लिया। जबकि कार चालक आरोपी मूल कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल बरवाला रोड़ जिला एसएएस नगर पंजाब निवासी विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें