Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice Arrest Two Youths for Posting Illegal Gun Dance Video on Social Media

बाजपुर में तमंचों के साथ वीडियो बनाने के दो युवक पकड़े

सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ डीजे पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 30 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में तमंचों के साथ वीडियो बनाने के दो युवक पकड़े

सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे लेकर डीजे पर डांस करने की वीडियो अपलोड करने के दो आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही दोनों युवकों के पास से दो अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनो युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। गुरुवार को सीओ विभव सैनी ने बताया कि दो युवकों ने सोशल मीडिया पर डीजे पर डांस करते हुए अवैध तमंचों के साथ वीडियो और फोटो शेयर किया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने गांव बाजपुर निवासी प्रशांत पुत्र ओमप्रकाश को 315 बोर के एक अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने गांव बाजपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र कमल सिंह को 12 बोर के अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि दोनो युवकों ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो और वीडियो लगाकर समाज में भय का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें