शराब के 217 अद्दे, पव्वे बरामद, दो गिरफ्तार
काशीपुर में पुलिस और एसओजी की टीम ने शराब के 217 अद्दे और पव्वों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाइक पर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार...
काशीपुर। पुलिस और एसओजी की टीम ने शराब के 217 अद्दे, पव्वों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ढकिया गुलाबो रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति हरपाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सिरसी मगदूमपुर थाना नकासा जिला संभल और प्रदीप कुमार कश्यप पुत्र रामभरोसे निवासी खड़कपुर देवीपुरा हैं। पुलिस ने उनके पास से 217 अद्दे, पव्वे बरामद किए हैं। सूचना पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने शराब का सैंपल लेकर शुरू की जांच की। टीम में बांसफोड़ान चौकी प्रभारी सुनील सूतेडी, एसआई कंचन पलड़िया, कांस्टेबल देवानंद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।