Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरPolice Arrest Two Thieves in Kashiur Recover Eight Stolen Bikes and iPhone

दो शातिर ऑटो लिफ्टर दबोचे, आठ बाइकें बरामद

काशीपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की गई आठ बाइक, पेट्रोल पंप से चुराया गया आईफोन और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और वारदातों को अंजाम देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 8 Nov 2024 04:49 PM
share Share

काशीपुर, संवाददाता। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक, पेट्रोल पंप से चुराया आईफोन व दो अवैध चाकू बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया है। बीते दिनों काशीपुर स्थित आईआईएम परिसर से एक ही रात में दो बाइकें चोरी हो गईं थीं। इसके अलावा भट्टा कॉलोनी से एक और बाइक चोरी हो गई थी। चोरियों के खुलासे को पुलिस टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार को एएसपी अभय सिंह ने कोतवाली में इन घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस टीम ने आई-फोन चोरी के मामले में नामजद दोनों आरोपियों दोहरी वकील, कुण्डेश्वरी निवासी अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा व राजेश कुमार उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह को कुंडेश्वरी के सिडकुल गेट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनकी चुराई आठ बाइकें, पेट्रोल पंप से चोरी किया आई-फोन और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए वह वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश कुमार उर्फ जहरीला के खिलाफ तीन केस और अनुज शर्मा के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, सन्तोष देवरानी, कंचन पडलिया, हेड कां. किशोर कुमार, कां. मुकेश कुमार, दीवान गिरी, कुलदीप, किशोर पफत्र्याल, जगदीश पपनै व जगदीश प्रसाद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें