जसपुर में पांच मेडिकल स्टोरों पर छापा,तीन को बंद कराया
पुलिस एवं ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टारों पर संयुक्त छापामार कार्रवाही की। इस दौरान अनियमितता मिलने पर टीम ने तीन मेडिकल स्टारों को
पुलिस एवं ड्रग इस्पेंटर ने की संयुक्त छापामारी जसपुर, संवाददाता। पुलिस एवं ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त छापामारी की। अनियमितता मिलने पर टीम ने तीन मेडिकल स्टारों को बंद कराया। छापेमारी की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप है।
रविवार को कोतवाल जगदीश ढकरियाल, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने टीमें बनाकर मोहल्ला जुलाहान के अलहोदा मेडिकल स्टोर, मोहल्ला नई बस्ती के अयाज़ मेडिकल स्टोर, नफीस मेडिकल स्टोर, होली चौक के भारद्वाज मेडिकल स्टोर, ग्राम मेघावाला के आजाद मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। भारद्वाज मेडिकल स्टोर के स्वामी ने मेडिकल लाइसेंस नहीं दिखाया तो टीम ने मेडिकल स्टोर बंद कराया। मेडिकल के कागजात दिखाने को एक सप्ताह का समय दिया। नफीस मेडिकल स्टोर, अलहोदा मेडिकल स्टोर में सैंपल की दवाओं की बिक्री की जा रही थी। टीम ने दोनों मेडिकल स्टोरों को अग्रिम कार्रवाई तक बंद करा दिया। दो मेडिकल स्टोरों पर एक्सपायरी दवाओं को बिक्री के लिए डेस्क के पास रखा था। टीम में एसएसआई जावेद मलिक, ज्ञानेंद्र कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।