तीन दिन के अंदर सत्यापन कराये नागरिक
जसपुर। शासन के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासन ने मोहल्ले में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को तीन दिन के भीतर सत्यापन कराने को कहा गया। शनिवार क

जसपुर। पुलिस एवं प्रशासन ने मोहल्ले में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को तीन दिन के भीतर सत्यापन कराने को कहा गया। शनिवार को एसडीएम चतर सिंह चौहान, तहसीलदार शुभांगनी, कोतवाल जगदीश ढकरियाल आदि ने लकड़ी मंडी स्थित पांच फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों और मोहल्ला नईबस्ती के 15 घरों का सत्यापन किया। मोहल्ला नईबस्ती में अधिकांश लोग यूपी से आकर बसे थे। कोतवाल ने सभी को तीन दिन के भीतर अपना सत्यापन कोतवाली आकर कराने को कहा। बाद में मियाद जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम ने बताया कि नगर क्षेत्र में सत्यापन कार्य रोजाना चलेगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है। वह समयवधि में सत्यापन करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।