Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरPM Inaugurates Three-Day Scout Guide Camp in Dehradun

केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ

पीएम ने देहरादून संभाग में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसे शुरू किया। शिविर में 15 विद्यालयों से 78 स्काउट, 77 गाइड्स और अन्य उपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 Sep 2024 12:20 PM
share Share

पीएम केंद्रीय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों के तहत देहरादून संभाग की ओर से तीन दिवसीय संभागीय स्तर पर तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ हुआ। बुधवार को 18 से 20 सितंबर तक चलने वाले शिविर का एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने स्काउट, गाइड को नए ज्ञान अर्जन के लिए हमेशा सजग और गतिशील रहने के साथ जीवन की हर परिस्थिति में जीने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य मधुबाला ने बताया कि शिविर में 15 विद्यालयों के 78 स्काउट, 77 गाइड्स, 28 अनुरक्षकों और 10 ऑफिसर्स पहुंचे। यहां बीपी सिंह, सुधांशु अग्रवाल, राजेश कुमार, अमरजीत सिंह पवार, कविता रानी, कीर्ति जदली, शेफाली माहेश्वरी, नीरू जौहर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख