केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ
पीएम ने देहरादून संभाग में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसे शुरू किया। शिविर में 15 विद्यालयों से 78 स्काउट, 77 गाइड्स और अन्य उपस्थित रहे।...
पीएम केंद्रीय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों के तहत देहरादून संभाग की ओर से तीन दिवसीय संभागीय स्तर पर तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ हुआ। बुधवार को 18 से 20 सितंबर तक चलने वाले शिविर का एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने स्काउट, गाइड को नए ज्ञान अर्जन के लिए हमेशा सजग और गतिशील रहने के साथ जीवन की हर परिस्थिति में जीने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य मधुबाला ने बताया कि शिविर में 15 विद्यालयों के 78 स्काउट, 77 गाइड्स, 28 अनुरक्षकों और 10 ऑफिसर्स पहुंचे। यहां बीपी सिंह, सुधांशु अग्रवाल, राजेश कुमार, अमरजीत सिंह पवार, कविता रानी, कीर्ति जदली, शेफाली माहेश्वरी, नीरू जौहर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।