बाजपुर में पिकअप की टक्कर से दो बेटियों समेत महिला घायल
सोमवार को बरहैनी चौराहे पर पिकअप वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में क्षतिग्रस्त कार ई रिक्शे से जा टकराई जिससे
बाजपुर, संवाददाता। बरहैनी चौराहे पर सोमवार को बेकाबू पिकअप वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में क्षतिग्रस्त कार ई-रिक्शे से जा टकराई जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार महिला और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। घायलों को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। बरहैनी निवासी 40 वर्षीय पूनम कांडपाल अपनी 17 वर्ष की बेटी पिहू कांडपाल और 12 वर्ष की बेटी कुहू कांडपाल के साथ सोमवार दोपहर को ई-रिक्शा पर सवार होकर बाजपुर बाजार जा रहीं थीं। बरहैनी चौराहे पर बाजपुर की ओर से आए पिकअप वाहन ने उनके सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ई-रिक्शा से जा टकराई। कार की टक्कर से ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे में रिक्शे पर बैठी पूनम कांडपाल और उनकी दोनों बेटियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।