Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरPickup Driver Hits E-Rickshaw Four School Children Injured

पिकअप ने स्कूली बच्चों के ई रिक्शा में टक्कर मारी, 4 घायल

शनिवार को तेज गति से जा रहे पिकअप चालक ने ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया, जिसमें पांच स्कूली बच्चे सवार थे। चार बच्चे घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 23 Nov 2024 06:28 PM
share Share

तेज गति से जा रहे पिकअप चालक ने शनिवार को ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया। ई-रिक्शा में पांच स्कूली बच्चे बैठे थे, जिनमें से चार बच्चे चोटिल हो गए। सभी को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर वापस भेज दिया। गांव बाजपुर निवासी 6 वर्षीय सिद्धार्थ, 7 वर्षीय विराट, 7 वर्षीय अंशिका तथा 8 वर्षीय महक बाजपुर के सेंट मारिया स्कूल में पढ़ते हैं। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि मुड़िया कला के पास एक पिकअप चालक ने अनियंत्रित होकर उनके रिक्शा को चपेट में ले लिया। इससे इनका रिक्शा सड़क पर पलट गई और इसमें सवार चार बच्चे घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर तैयब ने बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें