Notification Icon

पिकप व बाइक चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज

एक पिकप और बाइक चोरी के मामले आईटीआई थाने में दर्ज हुए हैं। सत्यप्रकाश ने 6 मई 2024 को महिंद्रा पिकप खरीदी थी, जिसे ड्राइवर ने 5 अगस्त को चुरा लिया। वहीं, दिलशाद की हीरो होंडा बाइक 8 सितंबर को संडे...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 Sep 2024 12:54 PM
share Share

अलग-अलग स्थानों से एक पिकप और बाइक चोरी हो गई। दोनों मामलों की रिपोर्ट आईटीआई थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी तहरीर में दभौरा मुस्तहकम निवासी सत्यप्रकाश पुत्र हरद्वारी लाल ने कहा है कि उसने 6 मई 2024 को एक महिंद्रा पिकप खारीदी थी। दढ़ियाल रोड पर उसने रॉयल वोटलस (पानी का प्लांट ) लगा रखा था। जहां वह गाड़ी खड़ी करता है। खड़कपुर देवीपुरा निवासीआशुतोष कुमार रॉय पुत्र संत कुमार रॉय को उसने ड्राइवरी पर रखा था। पांच अगस्त 2024 को ड्राइवर उसकी गाड़ी लेकर भाग गया। उधर, ग्राम तहसील टांडा, जनपद रामपुर निवासी दिलशाद पुत्र भूरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 08 सितंबर की दोपहर को संडे मार्केट से उसकी मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पेंलडर बाइक चोरी चली गई। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें