रेलवे पेंशनरों का नोशनल इंक्रीमेंट लगे
र्वोत्तर रेलवे पेंशन एसोशिएशन ने मासिक बैठक में नोशन इंक्रीमेंट लगवाने व एरियर भुगतान को लेकर चर्चा की गई।
काशीपुर संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशन एसोशिएशन ने मासिक बैठक में नोशनल इंक्रीमेंट लगवाने और एरियर भुगतान की मांग उठाई। रविवार शाम को रेलवे स्कूल में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशन एसोशिएशन की बैठक में 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए लोगों द्वारा कोर्ट से नोशनल इंक्रीमेंट पर जीत के बाद मंडल कार्यालय से इस वेतनवृद्धि को लगाने की मांग पर चर्चा की। इस दौरान 16 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का जन्मदिन मनाया गया। सतपाल गुप्ता, एसएस सिन्हा और राजीव पाल ने संगठन द्वारा पेंशनरों के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में 45 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेश कुमार, शब्बन खां, बेद प्रकाश, संजय कुमार राय, मदनपाल, भूखन सिंह, जमुना प्रसाद, शिवानंद शर्मा, उमेश कुमार सक्सेना, राम बिहारी लाल, अशोक कुमार शर्मा, होरीलाल, रामनाथ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।